बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री, कर्पूरी ठाकुर का रथ पहुंचा पटना जिला के पालीगंज, मिला जनसमर्थन

पटना ।। समाजवादी समागम एवं समाजिक न्याय आंदोलन(KT) के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक:-23/01/2024 पटना में आयोजित कार्यक्रम जननायक कर्पूरी ठाकुर के जन्म शताब्दी समारोह में भाग लेने वाले देश के समाजवाद, समाजिक चिंतक, शिक्षा विद्ध और समाजिक कार्यकर्ताओं का होने जा रही है संवाद ।

  कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कर्पूरी के दो सिपाही अधिवक्ता रामेश्वर ठाकुर और समाजिक कार्यकर्ता/ दलित चिंतक इंजी. राजकुमार पासवान (पूर्व सांसद प्रत्याशी हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र) जननायक कर्पूरी ठाकुर जी का रथ पर सवार बिहार के हरेक जिला, प्रखंड,पंचायत में कर्पूरी के विचारों को जन जन तक पहुंचने रहे हैं ।

   रथ यात्रा के दौरान बिहार के विभिन्न जिला होते हुए रामेश्वर ठाकुर और इंजी राजकुमार पासवान पहुंचे पालीगंज में कहा कि आज जननायक कर्पूरी ठाकुर जी ने जिनलोगो के लिए अपनी कुर्बानी दिया आज ना तो कर्पूरी मॉडल वाली बिहार बन पाया ना कर्पूरी ठाकुर जी की सोच वाली भारत का निर्माण हो पाया।  । जहाँ पालीगंज की जनता से 23 जनवरी को पटना चलने का अपील किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट