पी एम ने दिल्ली में मनाया पोंगल तो अमित शाह ने अहमदाबाद में उड़ाई पतंग

दिल्ली ।। मकर संक्रांति के त्यौहार को अलग-अलग प्रांतों में अलग-अलग नाम से जाना, जाने वाला त्योहार कहीं खिचड़ी, कहीं मकर संक्रांति, कहीं पोंगल ,कहीं पर पेड्डा पद्द्या, पूर्व में बिहू आदि नाम से प्रचलित त्योहार है ।भारत का प्रमुख त्योहारों में से एक है जिसे बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। 

भगवान भास्कर का दक्षिणायन से उत्तरायण में प्रवेश को लेकर हर प्रदेशों में उत्सव मनाया जाता है और सभी लोग गुड़, चावल और तिल से प्रसाद बना कर भगवान भास्कर का पूजन कर अन्न दान  करने के बाद ग्रहण करते हैं। यही नहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख त्योहारों में मकर संक्रांति का त्यौहार एक मायने रखता है।

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में पोंगल त्योहार में शामिल होकर अच्छा और चावल से प्रसाद बनाया और भगवान भास्कर को अर्पित कर गाय का पूजन किया और उन्होंने तमिल समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि "पोंगल का त्योहार भारत का एक सर्वश्रेष्ठ त्यौहार है जो जन मानस में राष्ट्रीय भावना को जागृत करता है।"वही राजस्थान में अमित शाह जी ने गोविंद देव जी का पूजन का मकर संक्रांति के त्यौहार को मनाया। उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के लोगों ने गंगासागर में डुबकी लगाकर भगवान भास्कर को अर्ध दिया।

वहीं अखिल भारतीय समाचार के संपादक श्री रोहित कुमार शुक्ला जी ने कहा कि भगवान भास्कर जिस तरह से पूरे सृष्टि में सामूहिक रूप से जीव _जंतुओं के लिए एक क्रांति उत्पन्न करते हैं , ठीक उसी तरह से हम सभी लोगों के जीवन में पूरे देश की जनता , चर _अचर ,जीव _जंतुओं के बुरे दिन कष्टकारी दिन का निवारण हो और अच्छे दिन का शुरुआत हो । जिससे सभी लोग खुश रहें प्रसन्न रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट