भिवंडी में राम मंदिर स्थापना समारोह के मौके पर जश्न का माहौल

भिवंडी।। सोमवार को राम मंदिर के उद्घाटन समारोह के अवसर पर पूरे देश में उत्साह का माहौल है और यहां तक ​​कि भिवंडी शहर में भी पूरा भगवा माहौल दिखाई दे रहा है। कई दोपहिया वाहनों पर युवाओं द्वारा श्री राम की प्रतिमाएं व भगवा झंडे लगाऐ हुए दिखाई पड़ रहे है। बाजारों में झंडे, भगवा झंडे और दीपक खरीदने के लिए भीड़ उमड़ रही है। नुक्कड़ चौराहे पर बैनर लगाये गये है। कई जगहों पर भजन कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। पालिका मुख्यालय के सामने धर्मवीर स्वर्गीय धर्मवीर आनंद दिघे चौक, छत्रपति शिवाजी महाराज चौक आदि चौकों पर झंडे और पताके लगाए गए हैं और फ्लाईओवर के नीचे प्रभु रामचंद्र के पोस्टर लगाया गया हैं। भिवंडी के पुलिस उपायुक्त नवनाथ ढवले शहर में शांति व्यवस्था बनाऐ रखने के लिए विशेष सावधानी बरत रहे है। शहर के आलावा ग्रामीण इलाकों में ग्रामीणों में राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह उमड़ रहा है। इस अवसर पर हरिनाम सप्ताह, भजन कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट