
जोर शोर से हो रही मेले की तैयारी प्रथम दिवस पर होगा घोड़े की दौड़
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Jan 22, 2024
- 207 views
घोड़े की दौड़ में विजेताओं को किया जाएगा पुरस्कृत
जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट
कैमूर।। जिला के कुदरा प्रखंड अंतर्गत बसही उच्च विद्यालय स्थित खेल मैदान में जोर-शोर से हो रही मेले की तैयारी प्रथम दिवस पर होगा घोड़े की दौड़। आपको बताते चलें कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला के कुदरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बसही उच्च विद्यालय स्थित खेल मैदान में विद्यालय समिति की ओर से पांच दिवसीय भव्य मेले का आयोजन किया जाता है। जिसमें की प्रथम दिवस पर घोड़े की दौड़ कराकर मेले का शुभारंभ किया जाता है। हर साल की भांति इस वर्ष भी मेले की तैयारी जोर शोर पर है। संदर्भ में जानकारी देते हुए मेले के संयुक्त व्यवस्थापक रवि चौबे, संपूर्णानंद चौबे एवं संतोष यादव के द्वारा बताया गया की मेला में आने वाले सभी आगंतुकों का विशेष ध्यान रखा जाएगा। साथ ही सुरक्षा का भी पूर्ण व्यवस्था है। उनके द्वारा बताया गया की घोड़े की दौड़ में सम्मिलित प्रथम विजेता को 2051 रूपए द्वितीय विजेता को 1051 रुपए एवं तृतीय विजेता को 551 रुपए का इनाम राशि दिया जाएगा। दौड़ में सम्मिलित होने का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
रिपोर्टर