
कामवारी नदी के प्रदूषण को कम करने और नदी को प्रवाहित करने का प्रयास करेंगे-- पालिका आयुक्त अजय वैद्य
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 25, 2024
- 244 views
भिवंडी।। भिवंडी निज़ामपुर शहर महानगर पालिका के सीमा से सटकर बहने वाली कामावरी नदी का प्रदूषण मुक्त कर नदी को प्रवाहित करने का कार्य जिला स्तर पर किया जायेगा। इसके लिए जिला योजना समिति में फंड की भी मंजूरी दे दी गई है। कामवारी नदी को जल्द ही साफ कर पूर्व के भांति प्रवाहित करने का प्रयास किया जायेगा। इस प्रकार की जानकारी पालिका आयुक्त अजय वैद्य ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण उपक्रम "चला जानूया नदीला" क्रमांक पालिका आयुक्त अजय वैद्य की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी। पालिका आयुक्त ने कहा कि भिवंडी शहर के कामवारी नदी व तालाबों में जल प्रदूषण को मापने के लिए मल्टी पैरामिटर बैठाया जायेगा। नदी प्रवाह के लिए शहर में सभी को मिलकर काम करने की आवश्यकता है। कामावरी नदी में किसी भी प्रकार का कचरा, प्लास्टिक न फेंके, जिससे नदी प्रदूषित हों, नदी को प्रवाहमान बनाने के लिए केंद्र सरकार के अमृत महोत्सव के तहत यह गतिविधि क्रियान्वित की जा रही है। इसके लिए जिला स्तर पर कलेक्टर की अध्यक्षता में जैव विविधता प्रबंधन समिति का भी गठन किया गया है। हमारे भिवंडी शहर में कामवारी नदी को प्रदूषण मुक्त कराने व नदी प्रवाह के लिए जिला अधिकारी कार्यालय जिला योजना समिति से निधि उपलब्ध हुई है। इसमें नदी के ऐतिहासिक और सामाजिक महत्व की डिजिटल मैपिंग की जाएगी। पालिका आयुक्त अजय वैद्य ने यह भी कहा कि इस मौके पर जल संसाधन निदेशक डॉ.स्नेहल दोंदे ने कामवारी नदी और तालाबों के प्रदूषण को लेकर महानगर पालिका प्रशासन और अन्य अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया है।
इस बैठक में पालिका के अतिरिक्त आयुक्त विट्ठल डाके, जल नायिका डाॅ.स्नेहल डोंडे, ठाणे लघु सिंचाई की श्रीमती क्षीरसागर मैडम,वन क्षेत्र अधिकारी पूजा रफटाटे, महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण कल्याण विभाग की दीपाली चौधरी, भिवंडी के वन विभाग अधिकारी पी.वी.घुलेकर, जल आपूर्ति कार्यकारी अभियंता संदीप पटनावर और अन्य पालिका अधिकारी उपस्थित थे।
रिपोर्टर