
पालिका में राष्ट्रीय मतदार दिवस मनाते हुए अधिकारियों व कर्मचारियों ने ली शपथ
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 25, 2024
- 275 views
भिवंडी।। देश में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर भिवंडी पालिका मुख्यालय के साथ-साथ प्रभाग समिति स्तर पर भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। चुनाव स्वीप कार्यक्रम अंर्तगत पालिका मुख्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में अतिरिक्त आयुक्त संजय हिरवाड़े ने उपस्थित सभी कर्मचारियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस एवं मतदान का महत्व बताते हुए राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई।
पालिका के प्रभाग समिति एक से पांच अंर्तगत प्रभाग समिति कार्यालय एवं विभिन्न विभागों के साथ-साथ स्वयंसिद्धि महाविद्यालय में भी शपथ एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया था।माध्यमिक शिक्षा विभाग ने स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर विद्यार्थियों से अपने अभिभावकों को मतदान के लिए प्रेरित करने की अपील की है। इसी प्रकार शहर में सार्वजनिक स्थानों पर जन जागरूकता होर्डिंग्स लगाये गये है। तथा प्रभाग के वार्ड स्तर पर हस्त पत्रिका व स्टीकर तैयार कर वितरित किये गये। साथ ही मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिले निर्देशानुसार महानगर पालिका क्षेत्र के एलईडी प्रोजेक्टर के साथ-साथ मॉल और सिनेमा हॉल में वीडियो भी प्रदर्शित किये जा रहे है। अतिरिक्त आयुक्त संजय हिरवाड़े ने कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में मतदान हमारा सबसे बुनियादी अधिकार है। इसलिए यह अपेक्षा की जाती है कि सबसे पहले मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराया जाए और किसी भी प्रलोभन में आए बिना निडर होकर अपना मतदान करना ही सत्य लोकशाही है। इस अवसर पर पालिका के अतिरिक्त आयुक्त विठ्ठल डाके, चुनाव उपायुक्त दीपक झिजांड, सिटी इंजीनियर सुरेश भट्ट, चुनाव सहायक आयुक्त नितिन पाटिल, जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले, कर निर्धारण विभाग के प्रमुख गिरीश घोषटेकर, माध्यमिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सुनील झलके और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
रिपोर्टर