
कार में रखे बैंग से रूपये चोरी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 04, 2024
- 184 views
भिवंडी।। शहर के एक खेल मैदान के पास पार्क एक वैगनार कार का शीशा तोड़कर एक लाख 44 हजार रूपये चोरी करने की घटना कोनगांव पुलिस थाना सीमा अंर्तगत घटित हुई है। पुलिस ने इस मामले में ट्रांसपोर्टर व्यवसायी की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। किन्तु अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस के मुताबिक अंजूर गांव के निवासी व ट्रांसपोर्टर दर्शन रमेश पाटिल ने अपनी वैगनर कार एम.एच. 04, के.डी. 3241 को कोनगांव के युवांश अपार्टमेंट के पीछे कबड्डी मैदान के पास कल दोपहर के दौरान पार्क किया था और इसी कार की डिग्री में कपड़े में लपेट कर 1 लाख 44 हजार रूपये रखा था। जिसे अज्ञात चोर ने कार का शीशा तोड़कर चोरी कर लिया है। इसकी शिकायत के बाद कोनगांव पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध चोरी का केस दर्ज किया है।
रिपोर्टर