औराई रोड भदोही बभनौटी बाजार में हुआ भीषण दुर्घटना एक की मौत तीन घायल

भदोही।।औराई रोड भदोही बभनौटी बाजार में हुई कार दुर्घटना में एक की मौत हो गयी जबकि तीन घायल हो गए हैं । कार नंबर यू पी  66, 1390 आज दोपहर 11:00 से 12:00 के बीच में औराई के तरफ से तेज रफ्तार में आई और बभनौटी बाजार में अपने दुकान के पास बैठे युवक को कुचल दिया और दो से तीन लोगों को घायल कर दिया दुकान पर बैठे हुए व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई जिसका नाम अब्बास बताया गया है अब्बास काफी गरीब  व्यक्ति थे उनके दो से तीन बच्चों की अभी शादी करना बाकी है कैसे  उनके परिवार का जीवन यापन एवं शादी विवाह होगा घायलों में नाम अस्मत का आया है बाकी दो बच्चे हैं घायलों में अस्मत को ज्यादा चोटे आई हैं और एक बच्चे को भी ज्यादा चोट आई है इसी बीच औराई थाने से पुलिसकर्मी आए आई टेन कार को कब्जे में लिया और लाश को थाने ले गए 


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट