
24, 25 फरवरी को कोंकण विभागीय स्तर पर "नमो महारोजगार" कार्यक्रम का आयोजन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 09, 2024
- 307 views
बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर
विभिन्न प्रतिष्ठानों से रिक्तियों की जानकारी लेकर बेरोजगार युवक/ युवतियों को पंजीयन कराने की अपील - आयुक्त अजय वैद्य
भिवंडी।। मुंबई के सह्याद्रि गेस्ट हाउस में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में 29 जनवरी 2024 को आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि कोंकण विभागीय स्तर पर "नमो महारोजगार" बैठक ठाणे जिले में आयोजित किया जाना चाहिए। तंदनुसार भिवंडी निज़ामपुर शहर महानगर भिवंडी मुख्यालय के समिति हॉल में आयुक्त अजय वैद्य की अध्यक्षता में पूर्व तैयारी के संबंध में 9 फरवरी 2024 को प्रारंभिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी।
इस अवसर पर मनपा आयुक्त अजय वैद्य ने कहा कि 24 और 25 फरवरी 2024 को महाराष्ट्र शासन का कौशल, रोजगार, उद्यमिता विभाग के माध्यम से जिले में "नमो महारोजगार" कोंकण विभागीय स्तर पर हाईलैंड ग्राउंड, ढोकली, माजीवाड़ा, ठाणे (पश्चिम) में मेला आयोजित किया जाएगा। यह रोजगार मेला का उद्देश्य महाराष्ट्र के युवाओं के लिए रोजगार का अवसर पैदा करने के लिए है। जिले के सभी सरकारी, अर्धसरकारी, निजी संस्थान उद्यमियों को https://rojgar.mahaswayam.gov.in पर सबसे पहले 12 फरवरी सोमवार तक पंजीकरण कराना होगा और रिक्तियों की अधिसूचना/विज्ञापन के साथ-साथ उम्मीदवारों का पंजीकरण और रिक्तियों के लिए पंजीकरण करना आवश्यक है। यदि इस संबंध में कोई समस्या हो तो संबंधित जिले के नोडल अधिकारी के हेल्पलाइन नंबर 1800 120 8040 पर संपर्क करें।
नमो महारोजगार मेले के लिए 3 फरवरी 2024 पर्यन्त 13 प्रतिष्ठानों द्वारा 2 हजार 603 रिक्तियां अधिसूचित की गई है। रोजगार मेला आयोजन के दृष्टिकोण से कौशल विकास विभाग अंर्तगत महाराष्ट्र राज्य कौशल विकास सोसायटी/महाराष्ट्र राज्य इनोवेशन सोसायटी/व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण निदेशालय के साथ-साथ कौशल विकास विभाग के तहत उद्योग और श्रम विभाग से संपर्क किया गया है। रिक्तियों की अधिसूचना/प्रकाशन के संबंध में निर्देश दिये गये हैं। मनपा के अतिरिक्त आयुक्त संजय हेरवाडे ने कहा कि अधिकतम रोजगार उपलब्ध कराने वाली संस्थाओं और जिन युवाओं को रोजगार की जरूरत है। उनके लिए यह सुनहरा अवसर है।
इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त संजय हेरवाडे, अतिरिक्त आयुक्त विठ्ठल डाके, मुख्यालय उपायुक्त दीपक झिंजाड, समाज कल्याण विभाग की उपायुक्त प्रणाली घोंगे, विभिन्न विभागों के सभी प्रमुखों के साथ-साथ डाइंग, साइजिंग,मोती फैक्ट्री, आईटीआई, टोरेंट पॉवर, अमेज़न आदि व्यापारिक संघों के अध्यक्ष, पदाधिकारी आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।
रिपोर्टर