सरस्वती पूजा को लेकर भगवानपुर थाना में शांति समिति की बैठक

 शिक्षक एवं जन प्रतिनिधि रहे उपस्थित 

भगवानपुर से संवाददाता सिंगासन सिंह यादव

भगवानपुर ।। थाना परिसर में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति का बैठक किया गया प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्रभूषण कुमार भगवानपुर CO अर्पणा कुमारी एवं भगवानपुर थाना अध्यक्ष उदय कुमार उपस्थित रहे भगवानपुर थाना अध्यक्ष ने सभी शिक्षक गंद एवं प्रतिनिधि को बताएं की मां सरस्वती की पूजा शांतिपूर्वक करना है और विसर्जन में जहां भी प्रशासन की जरूरत हो मुझे सूचित करें जहा भगवानपुर प्रखंड में विभिन्न पंचायत से जन प्रतिनिधिएवं  शिक्षक ने उपस्थित रहे भगवानपुर प्रखंड के सभी मुखिया बीडीसी सरपंच वार्ड मेंबर सैकड़ो  लोग थाना में उपस्थित रहे जहा थाना के द्वारा पूजा पंडाल के लिए लाइसेंस दिया जा रहा था जहा उप प्रमुख प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह उर्फ भोला  सिंह रामगढ़ पंचायत के बीडीसी बिंदलाल पासी सरैया  पंचायत के सरपंच सीताराम सिंह रामगढ़ पंचायत के डीलर सुभाष शाह राजू खान रामगढ़ पंचायत के सरपंच एवं भगवानपुर के जनता उपस्थित रहे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट