कैमूर जिला परिषद के सदन में विभिन्न समस्याओं को लेकर हुई बैठक
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Feb 12, 2024
- 101 views
:- जिप सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने कहा कि कैमूर के पहाड़ी क्षेत्रों में गरीब तत्वों के लोगों को पानी पीने में काफी गर्मी के दिनों में परेशानी होती है चापाकल की स्थिति दुरुस्त किया जाय
कैमूर ।। भभुआ जिला परिषद के सदन में सामान्य बैठक आहुत की गई।जिसमें जिला के सभी विभाग के पदाधिकारी मौजूद रहे जिनकी बारी-बारी से विभाग की समीक्षा हुई सदन में आवाज उठाते हुए भभुआ के जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने कहा कि कैमूर के पहाड़ी क्षेत्रों में गरीब तत्वों के लोगों को पानी पीने में काफी गर्मी के दिनों में परेशानी होती है चापाकल की स्थिति दुरुस्त नहीं है और जहां नारियल की योजना चल रही है वहां भी कई नल जल खराब पड़े हैं । इसको लेकर कार्यपालक पदाधिकारी पीएचडी को तत्काल जिला में सभी बंद पड़े चपकालों को दुरुस्त करने और गांव-गांव में पानी की समुचित व्यवस्था करने की तत्काल मांग किया जिला परिषद भभुआ विकास सिंह ने स्वास्थ्य विभाग से किसी भी स्कूल पर दवा का वितरण करने से पहले विद्यालय प्रबंधन व गांव के लोगों को बताने की बात कही। जिस गांव के लोग विचलित ना हो सके।उन्होंने कहा कि गांव-गांव में जो दवा का वितरण हुआ है उसे आम जनों में एक डर बैठ गया है जिसको दूर करना बहुत जरूरी है। सभी विभागों की बारी-बारी समीक्षा हुई कैमूर जिला में तेजी से विकास के लिए कई बिंदुओं पर चर्चा हुई।बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष रिंकी सिंह ,
कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद कैमूर सह DDC कैमूर,जिला परिषद कुदरा श्वेता गुप्ता,जिला परिषद चाँद विशंभर सिंह उर्फ वकील यादव जिला परिषद चैनपुर कमलेश चौरसिया , जिला परिषद भगवानपुर समदेईया देवी, जिला परिषद दुर्गावती दीपक यादव, जिला परिषद मोहनिया छोटन सिंह, जिला परिषद मोहनिया गोल्डन सिंह,जिला परिषद मोहनिया गीता पासीसहित जिला परिषद के सदस्य मौजूद रहे।
रिपोर्टर