प्रभाग समिति क्रमांक तीन अंर्तगत तीन अवैध इमारतों के बांधकाम पर पालिका का शिकंजा

बिल्डर श्रीनिवास कस्तूरी, रवि नारायण दासरी सहित जमीन मालिक वेणुबाई दत्तात्रय पाटिल, बज्रेश्वर पसनोरी, भास्कर बिल्ला,श्रीनिवास वडनकोंडा, श्रीमति सुवर्णा रामलू रामगिरी, धर्मा दुंडा वाडकर और राजनाथ महावीर यादव पर MRTP का केस दर्ज 

भिवंडी।। भिवंडी निज़ामपुर शहर महानगर पालिका के प्रभाग समिति क्रमांक तीन अंर्तगत विभिन्न क्षेत्रों में एक दर्जन से अधिक अवैध इमारतों का बांधकाम शुरू है। इस प्रभाग  के शास्तीनगर, नवीन कणेरी, पदमानगर, कामतघर, धमाणकर नाका, अंजूर फाटा आदि क्षेत्रों में बहुंमजिली अवैध इमारतें निर्माणाधीन है। प्रभाग सीमा में निर्माणाधीन अवैध इमारतों पर कार्रवाई ना होने से इस क्षेत्र में भुमाफिया सक्रिय है। इसी क्रम में तीन स्थानों पर चल रहे अवैध निर्माण पर सख़्ती करते हुए सहायक आयुक्त जगदीश जाधव ने शहर पुलिस थाने में 9 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाया है। 

पुलिस के मुताबिक प्रभाग समिति क्रमांक तीन के सहायक आयुक्त जगदीश जाधव ने शिकायत दर्ज कराया है कि नविन कणेरी, सोनार पाडा स्थित घर क्रमांक 1912 के मालिक वेणुबाई दत्तात्रय पाटिल, बज्रेश्वर पसनोरी, भास्कर बिल्ला,श्रीनिवास वडनकोंडा तथा बिल्डर श्रीनिवास कस्तूरी ने पालिका प्रशासन से किसी प्रकार की अनुमति ना लेते हुए अवैध इमारत का निर्माण कर रहा है। इसी तरह पदमा नगर में बिल्डर रवि नारायण दासरी और श्रीमति सुवर्णा रामलू रामगिरी ने नविन कणेरी स्थित घर नंबर 58/1 को तोड़कर पालिका के नगर नियोजन विभाग से किसी प्रकार की अनुमति ना लेते हुए आरसीसी इमारत बनाने के लिए शुरुआत की है। इसी तरह नविन कणेरी, पदमानगर सं.न. 35 पर स्थित घर क्रमांक 147,149 के मालिक धर्मा दुंडा वाडकर और राजनाथ महावीर यादव भी अपना पुराना मकान तोड़कर आरसीसी इमारत का निर्माण शुरू किया है। शहर पुलिस से तीनों मामले में 9 लोगों के खिलाफ महाराष्ट्र प्रादेशिक नगर रचना अधिनियम 1966 के कलम 52 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक सांगले कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट