दो सड़क दुर्घटना में एक जख्मी, दो की मौंत

भिवंडी।। भिवंडी शहर व ग्रामीण परिसर की सड़कें जानलेवा साबित हो रही है। खराब व खस्ताहल सड़कें होने से ऐसी घटनाएं घटित हो रही है। इन घटनाओं में लोगों की अकाल मौंत तक हो जाती है। इसी क्रम में एक दिन के भीतर भिवंडी के दो अलग ठिकानों पर हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति जख्मी हुआ है जबकि दो लोगों की मौंत हो चुकी है। पहली घटना कशेली गांव के छत्रपति शिवाजी महाराज मैदान के पास घटित हुई। जहां पर दोपहर साढ़े तीन बजे के दरमियान पैदल जा रहे शामराव उर्फ बबन भीमराव शेलके को एक डंपर ने पीछे से टक्कर मार दी। शेलके ने नारपोली पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराया है कि ड्राइवर तेज गति से अपनी डंपर चला रहा था और पीछे से टक्कर मार दी। जिसके कारण उनके दोनों पैरों में गंभीर चोट लगी हुई है। इसी तरह मोटरसाइकिल से जा शैलेश मोहन हलदनलर और मुस्तफा मोहम्मद साईद अंसारी को माणकोली नाका से इंडियन कंपाउड के बीच उलटी दिशा से आ रही डंपर ने टक्कर मार दी। जिसके कारण दोनों की घटना स्थल पर ही मौंत हो चुकी है। नारपोली पुलिस ने गितेश मोहन हलदनकर की शिकायत पर डंपर क्रमांक एम एच 04, एक क्यू 5543 के ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट