ऑनलाइन ठगी की शिकार हुई महिला

भिवंडी।। शहर के भादवड़ गांव की रहने वाली एक महिला को ऑनलाइन पद्धति से पैसा कमाने का लालच दिखाकर दो लोगों ने मिलकर 9 लाख 5 हजार 132 रूपये की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। शांतिनगर पुलिस ने इस मामले में महिला की शिकायत पर आराध्या और आमन निल नामक दो लोगों के खिलाफ धारा 420 और माहिती तंत्र ज्ञान अधिनियम 2000 के कलम 66 सी 66 ड के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक भादवड़ गांव के अटलांटा टॉवर के बिल्डिंग क्रमांक टी -14 में रहने वाली सीमा निलेश धुले (29) को आराध्या और आमन निल ने पहले विश्वास स्थापित कर ऑनलाइन पद्धति से पैसे कमाने का लालच दिखाया और विभिन्न बैंक खातों के माध्यम से उससे 9 लाख 26 हजार 28 रूपये भरवा लिये। इस दरमियान दोनों ठगों ने विश्वास हासिल करने के लिए सीमा को लाभ के रूप में 20,896 रूपये वापस किया और बाकी रकम 9,05,132 रूपये वापस नहीं किया। सीमा धुले तब ठगे जाने का एहसास हुआ। तब जाकर दोनों के खिलाफ शांतिनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट