बिल्डर व जमीन मालिकों ने मिलकर ग्राहकों से करोड़ों रूपये ठगे

भिवंडी।। भिवंडी के नासिक - मुंबई हाइवे पर स्थित माणकोली नाका के सर्वे नंबर 18 हिस्सा नंबर 7 व सर्वे नंबर 20 हिस्सा नंबर 1 व 2 पर निर्माणाधीन बहुंमजिली इमारत के बिल्डर व जमीन मालिकों पर फ्लैट खरीदने वाले ग्राहकों ने ठगी करने का आरोप लगाते हुए नारपोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराया है। नारपोली पुलिस ने इन्वेस्टमेंट प्लानर अंजली संतोष मयेकर (50) की शिकायत पर जमीन मालिक विनोद विठ्ठल लासे, निर्मला विनोद लासे और बिल्डर एवं सहभागी उदयन महेन्द्र शहा, कांतीलाल रतनलाल शहा तथा रचना पारेख के खिलाफ धारा 420 सहित मो.फा. कायदा कलम 3,4 के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक खोपट ठाणे की रहने वाली अंजली संतोष मयेकर ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उन्होंने तथा कुछ ग्राहकों ने माणकोली में निर्माणाधीन बहुमंजिली इमारत में फ्लैट बुक करवाकर वर्ष 2015 -16 में  बिल्डर व जमीन मालिक को 1,33,25,537 रूपये का भुगतान कर चुकी है किन्तु अभी तक फ्लैट की रजिस्ट्री नहीं की। बिल्डर ने अन्य ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी कर करोड़ों रूपये की ठगी की है। नारपोली पुलिस ने जमीन मालिक विनोद विठ्ठल लासे, निर्मला विनोद लासे और बिल्डर एवं सहभागी उदयन महेन्द्र शहा, कांतीलाल रतनलाल शहा तथा रचना पारेख के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक कोली कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट