स्काउड गाइड के संस्थापक की जयंती पर मनाया गया चिंतन शिविर

कल्याण ।। कल्याण के यशोदा हॉल में कल्याण भारत स्काउट गाइड स्थानिक संस्था की तरफ से स्काउट गाइड के संस्थापक लार्ड बेडेन पावेल की जयंती पर मनाया गया चिंतन शिबीर।

कल्याण भारत स्काउट गाइड स्थानिक संस्था द्वारा आयोजित चिंतन शिबीर की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष डॉ विजय पंडित ने की।

इस कार्यक्रम में राज्य पुरस्कार से सम्मानित 36 स्काउट और गाइड विद्यार्थियों का विशेष सम्मान मेडल,सर्टिफिकेट और स्मृतिचिन्ह देकर किया गया।

इस अवसर पर ठाणे जिला की संघटक गाइड हेमांगी पाटिल,जिला संघटक स्काउट किरण लहाने,सहायक जिला आयुक्त गाइड श्रीमती सुषमा चौधरी,सचिव दिलीप तड़वी,उपाध्यक्ष बाळू भोसले और लगातार 15 वर्षों से अध्यक्ष डॉ.विजय पंडित आदि मान्यवर उपस्थित थे।

संस्था की प्रास्ताविकि संस्था के मानद सचिव दिलीप तड़वी ने और आभार संस्था के उपाध्यक्ष बाळू भोसले ने माना।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट