खड़ी बस में लगी आग

कल्याण:-कल्याण पूर्व शंकर पावशे रोड के गजानन अपार्टमेंट के नजदीक बहुत दिनों से खडी एक स्कूल की बस में अचानक आग लग गयी, आग की खबर लगते ही अग्निशामक दल के लोग घटना स्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिये।इस आगजनी में किसी के हताहत होने की खबर तो नही है लेकिन बस पूरी तरह जल कर खाक हो गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट