
धामणकर नाका,पदमानगर बाजार में बिक रहा था नकली सामान Adani Wilmer ने दर्ज कराई शिकायत
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 25, 2024
- 570 views
भिवंडी।। फॉर्च्यून ब्रांड के नाम से बिक रहे नकली प्रोडक्ट के मामले में गौतम अडाणी की कंपनी Adani Wilmar Limited ने भिवंडी के नारपोली पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करवाई है। खाद्य तेल की प्रमुख कंपनी अडाणी विल्मर लिमिटेड ने अपने फॉर्च्यून ब्रांड के नाम पर कथित रूप से नकली उत्पाद बेचने पर भिवंडी के थोक व्यापारी सौराष्ट्र आॅइल डिपो और श्री गणेश आॅईल डिपो के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
बतादें कि अडाणी विल्मर के प्रतिनिधियों को बाजार के नियमित सर्वेक्षण के दौरान इस कथित गड़बड़ी का पता चला। कंपनी के अधिकारी ने नारपोली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराया है कि नारपोली पुलिस थाना सीमा अंर्तगत धामणकर नाका के पास सौराष्ट्र आॅईल डिपो के मालिक अनवर चिमणशहा दिवाणा निवासी सोमानगर के दुकान से भारी मात्रा में अडाणी विल्मर के फॉर्च्यून ब्रांड नाम वाले नकली उत्पाद बिक्री कर रहा हैं। पुलिस ने कंपनी के अधिकारियों के साथ गोदामों में छापामार कर भारी मात्रा में अडाणी विल्मर के फॉर्च्यून ब्रांड के नकली उत्पाद बरामद किया है। जिसकी बाजार कीमत 1 लाख 52 हजार 225 रूपये है। इसी तरह श्री गणेश आॅईल डिपो के मालिक राजू भीमराव पुजारी के गोदाम से 43,250 रूपये कीमत के कंपनी का नकली प्रोडक्ट बरामद हुआ है। जिसमें बिना ढक्कन वाली फॉर्च्यून कच्ची घानी सरसों तेल, नकली फॉर्च्यून रिफाइंड सोयाबीन तेल और फॉर्च्यून सरसों तेल का समावेश है। बाजार में नकली उत्पादों के वितरण और उनसे उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव पड़ता है। कंपनी के अधिकारी जाफर युसुफ शेख ने इसकी शिकायत नारपोली पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई है। पुलिस ने दोनों व्यापारियों के खिलाफ व्यापार चिन्ह अधिनियम 1999 के कलम 103,104 के तहत केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक विजय कोली कर रहे है।
रिपोर्टर