गोवंश मांस से भरा टेंपो जब्त 2 गिरफ्तार

भिवंडी।। भिवंडी के कोनगांव पुलिस ने नासिक - मुंबई हाइवे स्थित राजनोली नाके पर जला बिछाकर गोवंश मांस से भरा एक टेंपो पकड़ा है। वही पर टेंपो में छिपाकर गोवंश का मांस ले जा रहे कुर्ला, कुरेश नगर निवासी अब्दुल रहेमान अली मोहम्मद खान और रहेमन मोहम्मद ताज शाह को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने इस कार्रवाई में एक टेंपो तथा टेंपो में भरा 500-600 किलो मांस कुल 2 लाख रूपये का मुद्देमाल जब्त किया है। पुलिस के मुताबिक बढ़ते अपराधिक घटनाओं को देखते हुए कोनगांव पुलिस ने हाइवे पर कडा बंदोबस्त लगाया है। राजनोली नाका के चारों तरफ पुलिस सक्रिय है और अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए नाकाबंदी की जा रही है। इसी नाकेबंदी के दरमियान कल सुबह पौने 6 बजे के दरमियान एक संदिग्ध टेंपो ठाणे दिशा की ओर जाते हुए दिखाई पड़ा। पुलिस ने टेंपो को रोककर तलाशी ली‌ तो उसमें गोवंश जाति के जानवर का मांस बरामद हुआ। पुलिस ने ठाणे - मुंबई की तरफ बिक्री के लिए मांस ले जा रहे अब्दुल रहेमान अली मोहम्मद खान और रहेमन मोहम्मद ताज शाह दोनों को हिरासत में ले लिया और पुलिस हवलदार वाल्मीकि अशोक वाघ की शिकायत पर दोनों के खिलाफ भादंवि की धारा 429,34 सहित महाराष्ट्र प्राणी सरंक्षण कायदा 1995 के सुधारित गोवंश हत्याबंदी कायदा 2015 के कलम 5,5(अ),6(ब), 5 (क),9 (अ) के तहत केस दर्ज किया है। आखिर गोवंश की हत्या कहा की गई और इसका मांस कहां ब्रिकी के लिए ले जाया जा रहा था। इसकी जांच पुलिस उप निरीक्षक डोंगरें कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट