
लड़की से छेड़छाड़ करने के कारण बाप ने उतारा 46 वर्षीय व्यक्ति को मौत के घाट,हत्यारा फरार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 25, 2024
- 440 views
भिवंडी।। भिवंडी में एक खलबलीजनक मामला प्रकाश में आया है। नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने से आक्रोशित उसके पिता ने एक 46 वर्षीय व्यक्ति की पीट पीटकर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गया।नारपोली पुलिस हत्या का केस दर्जकर हत्यारे पिता की तलाश में सरगर्मी से जुट गई है। इस घटना को लेकर इलाके में तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त है।
पुलिस के अनुसार उत्तरप्रदेश के मड़ियाहूं तहसील के बनपुरवा निवासी ओमप्रकाश महादेव पाल (46)पिछले चार माह से भिवंडी तालुका के काशेली इलाके में रहते और बेगारी का कार्य करते थे। 22 फरवरी को रात 10.45 बजे इसी इलाके के मैत्री पार्क के जी विंग सरस्वती रेसीडेंसी के सामने ओमप्रकाश को इसी इलाके में रहने वाले बिलाल समसुद्दीन अंसारी (34) ने लात घूसों से जमकर इस प्रकार पिटाई कर दिया और उसके सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई। नारपोली पुलिस ने बताया कि बिलाल ने उसे इसलिए पीटा क्योंकि वह उसके नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ किया था। जिसके कारण आक्रोश में आकर उसने उसे मौत के घाट उतारकर फरार हो गया। मृतक के लड़के की शिकायत पर नारपोली पुलिस ने बिलाल पर हत्या का केस दर्जकर उसकी सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मामले की जांच नारपोली पुलिस स्टेशन के क्राइम पीआई प्रमोद कुमार कर रहे है।
रिपोर्टर