ताला तोड़ कर साढ़े चार लाख रूपये का आभूषण चोरी

भिवंडी।। भिवंडी शहर व आसपास इलाकों में दररोज चोरी की घटनाएं घटित हो रही है। पुलिस चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में पूरी तरह से विफल साबित हुई है। दररोज हो रही घटनाओं से चोरों को लेकर नागरिकों में भय व्याप्त है। इसी क्रम में एक बार फिर अज्ञात चोर ने एक मकान में प्रवेश कर 4 लाख 59 हजार 700 रूपये कीमत के आभूषण को चोरी कर लेने की घटना घटित हुई है। पुलिस ने मकान मालिक की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक काल्हेर के रेती बंदर रोड़ पर स्थित रिद्दी सिद्दी पैलेस के पहले मंजिल पर के मकान नंबर 101 में अज्ञात चोर ने कल दोपहर में दरवाजे का लाॅक तोड़कर प्रवेश किया और बेडरूम के कपाट में रखे 4,59,700 रूपये कीमत के सोने व चांदी का आभूषण चोरी कर लिया।  जिसकी शिकायत मकान मालकिन दीपाली प्रवीन क्षीर सागर ने नारपोली पुलिस थाने में दर्ज कराया है। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक विजय मोरे कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट