बस पर चढ़ रहे प्रवासी का मोबाइल फोन छीना

भिवंडी।। भिवंडी शहर व आसपास ग्रामीण इलाकों में मोबाइल व सोने के आभूषणों पर आज कल झपट्टा मार गिरोह के सदस्यों ने निगाहें बनाकर रखी है। इस गिरोह के सदस्य दररोज किसी किसी महिला अथवा व्यक्ति को अपना निशाना बनाते हुए उनके किमती समान को लूट रही है। वही पर स्थानीय पुलिस इस झपट्टा मार गिरोह पर अंकुश लगाने में पूरी तरह से नाकाम  साबित हुई है। इसी क्रम में खोपी ता.खेड जिला रत्नागिरी के किसान लक्ष्मण गौरू ढवले जो भिवंडी के एस.टी.बस डिपो पर बस के इंतजार में खड़े थे। बस डिपो पर भीड़ का फायदा उठाकर झपट्टा मार गिरोह का एक सदस्य ने उन्हें पीछे से धक्का मारा और 13 हजार रूपये कीमत का विबों मोबाइल फोन लेकर भाग निकला। हालांकि यह घटना कर कल रविवार दोपहर 3 बजे घटित हुई है। किन्तु अभी तक पुलिस चोर को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। निज़ामपुरा पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर किया है। जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक डी.डी. मारणे कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट