
बसपा ने ईवीएम के खिलाफ खोला मोर्चा
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 26, 2024
- 280 views
भिवंडी से ठाणे जिला अधिकारी कार्यालय तक किया पैदल मार्च
भिवंडी।। भिवंडी शहर व तालुका के बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा ईवीएम मशीन के खिलाफ भिवंडी से जिला अधिकारी कार्यालय ठाणे तक पैदल मार्च निकाला गया। इस दौरान बसपा समर्थकों ने भाजपा द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के जरिए वोटिंग पर सवाल उठाया और भारत में ईवीएम को बंद करने और पुरानी प्रणाली बेल्ट पेपर से चुनाव करवाऐ जाने की मांग की। इसके साथ बसपा पदाधिकारियों ने जिला अधिकारी सहित राज्य के मुख्य चुनाव आयुक्त के नाम का ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपा है। भिवंडी बसपा कार्यालय से निकला यह पैदल मोर्चा अंजूर फाटा, कशेली, बालकुंम होते हुए देर शाम ठाणे स्थित जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचा। जहां पर बसपा पदाधिकारियों ने प्रदर्शन करते हुए अपने विभिन्न मांगों वाला ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपा है। इस पैदल मार्च में बसपा भिवंडी लोक सभा अध्यक्ष विनोद जाधव, पूर्व महासचिव अशोक गायकवाड़, भिवंडी शहर जिला प्रभारी अध्यक्ष नसीम शेख, भिवंडी (ग्रा.) विधानसभा प्रभारी अध्यक्ष महेश जाधव सहित तमाम पदाधिकारी, समर्थन व कार्यकर्ता शामिल हुए थे।
रिपोर्टर