भिवंडी में न्याय की मांग को लेकर 28 फरवरी को एल्गार मोर्चा का आयोजन

भिवंडी।। भिवंडी के कामतघर रोड़, कॉलेज के पास एक छोटे सें विवाद में दलित युवक संकेत भोसले का अपहरण कर बेरहमी से पिटाई से उसकी मृत्यु हो गई। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने शहर में कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। जिसके विरोध में रिपब्लिकन नेता एडवोकेट किरण चेन्नै के नेतृत्व में दलित युवक को न्याय दिलाने के लिए भिवंडी के छत्रपति शिवाजी महाराज चौक से उप विभागीय अधिकारी भिवंडी कार्यालय तक 28 फरवरी दोपहर 3 बजे एल्गार मोर्चा का आयोजन रखा है। यह मोर्चा भिवंडी के बंजारपट्टी नाका, एस टी डिपो होते हुए भिवंडी प्रांत कार्यालय पहुंचेगा।

एडवोकेट किरण चेन्नै ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में भिवंडी शहर के शिवा बनसोडे, विकास कांबले, विक्की ढेपे की हत्या कर दी जाती हय और अब जाति-अंध गिरोहों द्वारा संकेत भोसले नाम के एक निर्दोष युवक की नृशंस हत्या कर दी गाई। जिसके विरोध में यह मोर्चा का आयोजन किया जा रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट