
भिवंडी में हुई दलित युवक की हत्यारे को फांसी की सजा देने की मांग - केन्द्रीय मंत्री रामदास आठवले
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 28, 2024
- 293 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर के कामतघर वाराला देवी नगर इलाके के रहने वाले 16 वर्षीय युवक संकेत भोसले की बेरहमी से पीटकर हत्या कर दी गई है। इस घटना के बाद केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्य मंत्री रामदास आठवले ने मंगलवार रात भिवंडी में मृतक संकेत भोसले के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह घटना बेहद गंभीर और दुर्भाग्यपूर्ण है। इस हत्या कांड में शामिल सभी आरोपियों को फांसी की सजा मिले। इसके लिए वह कोशिश करेंगे। इस अवसर पर आरपीआई भिवंडी शहर अध्यक्ष महेंद्र गायकवाड़ तथा बड़ी संख्या में क्षेत्र के नागरिक भी मौजूद थे।
मृतक संकेत भोसले की हत्या के मामले में अब तक नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है लेकिन पांच आरोपी अभी भी फरार है। केन्द्रीय राज्य मंत्री रामदास आठवले ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पुलिस जल्द से जल्द इन फरार आरोपियों की तलाश करे।
पीड़ित भोसले परिवार को समाज कल्याण विभाग की तरफ से सवा आठ लाख रूपये की सहायता राशि भी प्रदान की। इसके साथ ही मुख्यमंत्री राहत कोष से दस लाख की सहायता राशि दिलाने के लिए आश्वासन दिया है। आठवले ने आश्वासन दिया की पूरी आरपीआई पार्टी पीड़ित परिवार के साथ है
रिपोर्टर