हत्या के मामले में फरार गैंगस्टर चार साल बाद गिरफ्तार

भिवंडी।। भिवंडी शहर के शांतिनगर इलाके में गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या करने के मामले में चार साल से फरार चल रहे आरोपी को आखिरकार शांतिनगर पुलिस ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले से गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में शांतिनगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शंकर इंदलकर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर दी है। गिरफ्तार आरोपी वकील उर्फ ​​शानू अब्बास मंसूरी उत्तर प्रदेश में गैंगस्टर के रूप में कुख्यात था।

पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के फूलपुर में भूमि विवाद के चलते शांतिनगर मोहल्ले के रहने वाले सत्तार मंसूरी की गुलजार नगर में उत्तर प्रदेश व भिवंडी के आरोपियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद शांतिनगर पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन मुख्य आरोपी वकील उर्फ ​​शानू अब्बास मंसूरी वारदात को अंजाम देने के बाद से पिछले चार सालों से फरार चल रहा था। गुप्त मुखबिर से सूचना मिली थी कि वकील उर्फ ​​शानू अब्बास मंसूरी उत्तर प्रदेश राज्य, प्रयागराज जिले के फूलपुर क्षेत्र में आया है। इस सूचना के आधार पर भिवंडी के पुलिस उपायुक्त डॉ. श्रीकांत परोपकारी, सहायक पुलिस आयुक्त ( पूर्व विभाग)  सचिन सांगले और शांतिनगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शंकर इंदलकर के मार्गदर्शन में जांच टीम के सहायक पुलिस निरीक्षक सुरेश चोपड़े, पुलिसकर्मी श्रीकांत धायगुडे, रूपेश जाधव, प्रशांत बर्वे, पुलिस कांस्टेबल संतोष मोरे, रिजवान सैयद, किरण मोहिते, दीपक सानप, मनोज मुके जांच के लिए उत्तर प्रदेश प्रयागराज रवाना हो गई। भिवंडी पुलिस की जांच टीम ने थाना फूलपुर प्रयागराज की मदद से फरार अभियुक्त वकील उर्फ ​​शानू अब्बास मंसूरी का पता लगाया और उसे गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार अभियुक्त वकील उर्फ ​​शानू अब्बास मंसूरी के खिलाफ फूलपुर थाने का गैंगस्टर है। प्रयागराज सहित उत्तर प्रदेश के विभिन्न थानों में हत्या, हत्या के प्रयास जैसे संगीन अपराध दर्ज है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट