बिजली के खंबे लगाया होंडिंग केस दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी पालिका के अतिक्रमण विभाग द्वारा शहर के अवैध होंडिंग, बैनर - पोस्टरों के खिलाफ सतत् कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में एक बार फिर प्रभाग समिति क्रमांक 1 के सहायक आयुक्त मकसूम अहमद मुमताज अहमद शेख ने बिजली के खंबे, पेड़, और दीवारों पर अवैध तरीके से होंडिंग, बैनर - पोस्टर लगाकर, शहर की सुन्दरता खराब करने वाले संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है। निरीक्षण के दरमियान पाया कि यासीन आय्युब खान ने वंजारपट्टी नाके से चाविंद्रा तक बिजली की खंबों पर अवैध तरीके से होंडिंग लगाया है। सहायक आयुक्त शेख व बीट निरीक्षक हनुमान म्हात्रे ने अपने अतिक्रमण दस्ते के साथ पुराने आग्रा रोड़ चांविद्रा तक अतिक्रमण को हटाया और बिजली की खंबों सहित पेड़ और दीवारों पर लगे अवैध तरीके से लगे होंडिग व पोस्टर बैनर को जब्त किया है। इसी के साथ यासीन आय्युब खान ने पालिका क्षेत्र अंर्तगत अपने संस्थान की प्रसिद्धि करने के लिए किसी प्रकार की अनुमति पालिका ने नहीं ली थी। सहायक आयुक्त मकसूम शेख ने निज़ामपुरा पुलिस स्टेशन में महाराष्ट्र मालमत्ता विरूपण अधिनियम 1995 के कलम 3(2) व मुंबई पुलिस अधिनियम 1951 के कलम 33(1) (डीबी) के तहत शिकायत दर्ज कराया है। पुलिस ने यासीन आय्युब खान के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक विशाल पवार कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट