लाखों रूपये का कच्चा कपड़ा लेकर रफूचक्कर हुआ ट्रेडर, मामला दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी के अशोक नगर इलाके से एक टेक्सटाइल एजेंट कई कपड़ा व्यापारियों का तकरीबन 58 लाख का कच्चा कपड़ा लेकर रातों रात कार्यालय बंद कर फरार हो गया। जिसके खिलाफ शांतिनगर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया गया है।इस घटना के उजागर होने के कपड़ा व्यवसाइयों में खलबली मच गई है।

 पुलिस के अनुसार स्थानीय अशोक नगर इलाके में स्थित बिल्डिंग नंबर बी 10 के गाला नंबर 2 में मदन सिंह नामक व्यक्ति बालाजी टेक्सटाइल्स नामक फर्म द्वारा ब्रोकर का कार्य करते थे।जिसे खान कंपाउंड निवासी आमिर आसिफ खान व उनके साथी ने अपने लूम कारखाने पर तैयार किया गया 58.55 लाख रूपये का कच्चा कपड़ा बेचा था।लेकिन उक्त ट्रेडर्स ने कच्चा कपड़ा का कीमत देने की बजाए वह माल लेकर रातों रात कार्यालय बांधकर नौ दो ग्यारह हो गया है। जिसकी जानकारी मिलने के बाद आमिर खान ने शांतिनगर पुलिस स्टेशन में उसके खिलाफ चीटिंग व माल के गबन का केस दर्ज कराया है।केस की जांच कर रहे एपीआई तपासे ने बताया की ट्रेडर मदन सिंह अनेकों लोगों के साथ विश्वासघात किया है।अब जिसका फोन भी बंद है। गौरतलब है कि एशिया की सबसे बड़ी पावरलूम नगरीबिन दिनों भयंकर मंदी से जुझ रहा है। ऐसे में कुछ दलाल कपड़ा बिकवाने के नाम पर ड्रेडर्स का काम शुरू करते है और धीरे धीरे व्यापारियों का विश्वास हासिल कर लूम व्यापारियों से करोड़ों का कपड़ा लेकर फरार हो जाने की घटना आए दिन घटती रहती है।जिसे लेकर व्यापारियों में हड़कंप मच गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट