
बिजली नेटवर्किंग से छेड़छाड़ कर बिजली चोरी करने वाले के खिलाफ केस दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 02, 2024
- 281 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर और आसपास बिजली वितरण करने वाली टोरेंट पावर कंपनी ने बिजली नेटवर्किंग से छेड़छाड़ कर बिजली चोरी करने वाले के खिलाफ बिजली चोरी का केस दर्ज कराया है। पुलिस के मुताबिक तालुका के कोपर गांव में हनुमान मंदिर के पास रहने वाले विनोद आत्माराम पाटिल ने अपने वित्तीय लाभ के लिए बिजली मीटर बॉक्स और उसके टर्मिनल कवर की सील तोड़ कर, केबल को अनधिकृत व असुरक्षित तरीके से विजमीटर में जोड़ दिया और बिजली चोरी करने के दरमियान टोरेंट के सतर्कता विभाग ने पकड़ा है। कंपनी के अधिकारी ने पुलिस को बताया कि विनोद पाटिल के मकान पर टोरेंट पावर कंपनी का बिजली बिल की बकाया 5 लाख 8 हजार 427 रुपये थी। जिसका वह भुगतान नहीं कर रहा था और बिजली नेटवर्किंग से छेड़छाड़ कर बिजली इस्तेमाल करते हुए पकड़ा गया है। शांतिनगर पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।
रिपोर्टर