शिव शक्ति महायज्ञ सह शिव शंभू की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम हेतु निकाला गया विशाल कलश यात्रा

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट 


कैमूर ।। जिला के दुर्गावती प्रखंड अंतर्गत भेरियां गांव में शिव शक्ति महायज्ञ सह शिव शम्भू की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 3 मार्च दिन रविवार को दुर्गावती नदी से भेरियां से गाव तक विशाल कलश यात्रा निकाला गया। त्यागी तपस्वी श्री श्री 1008 मौनिया बाबा के सानिध्य में होने वाले शिव शक्ति महायज्ञ की कलश यात्रा में हजारों की संख्या में भक्त गण शामिल हुए, करीब 251 कलश नारियल फूल मालाओं एवं ब्राह्मणों द्वारा संकल्प मंत्रोच्चारण के द्वारा माताओं ने धारण किया। महावीर शिव मंदिर धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री रविंद्र सिंह ने बताया कि यह यज्ञ दिनांक 3 मार्च से 9 मार्च तक चलेगा। उपाध्याय विवेक चौबे तथा जोखन शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में प्रवचन विश्व प्रसिद्ध प्रवचन कर्ता मारूति किंकर जी महाराज के ओजस्वी वचनों से भक्ति रस फैलेगी। उपाध्याय शम्भू गोंड तथा उप महामंत्री मुख्तार साह ने बताया कि कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायिका तन्नू यादव, सर्वजीत सवेरा तथा कई कलाकार भक्ति गायन जगराता करेंगे। महावीर शिव मंदिर धाम ट्रस्ट ने सभी क्षेत्र वासियों तथा महाकाल के भक्तों से आग्रह किया कि इस यज्ञ तथा भंडारे में सम्मिलित होकर महादेव का सानिध्य तथा आशीर्वाद प्राप्त करें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट