
भिवंडी में आरपीआई एकतावादी के क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं की बैठक
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 04, 2024
- 268 views
भिवंडी।। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर आरपीआई एकतावादी पार्टी एक्टिव मोड में है। रविवार को आरपीआई एकतावादी राज्य कार्यकर्ताओं की बैठक पार्टी संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष नानासाहेब इंदिसे की मौजूदी में प्रदेश अध्यक्ष विकास निकम के मार्गदर्शन में नागांव गायत्री नगर परिसर में संपन्न हुई। इस बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी की भूमिका तय की गई। साथ ही साथ इस बैठक में राज्य के विभिन्न जिला अध्यक्षों और तालुका अध्यक्षों की नियुक्ति तथा नयें पार्टी कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया। बैठक में पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष नाना साहेब इंदिसे ने कहा कि हमने कई वर्षों तक राजनीति को बहुत करीब से देखा है, लेकिन वर्तमान में देश और प्रदेश में जो राजनीति चल रही है, वह बहुत ही गलत राजनीति है। व्यक्ति केंद्रित राजनीति के कारण राज्य की छवि खराब हो रही है और आरपीआई एकतावादी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में कट्टर ताकतों के खिलाफ काम करेगी। यह सभा जहां पूरे राज्य में आरपीआई एकता वादी पार्टी को मजबूत करने के लिए आयोजित की गई है, वहीं प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व नगरसेवक विकास निकम ने प्रतिक्रिया दी है कि पार्टी जल्द ही पूरे राज्य में यात्रा करेगी।
इस बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष भैय्या साहेब इंदिसे,युवा प्रदेश अध्यक्ष दया साहेब इंदिसे, राष्ट्रीय सचिव प्रल्हाद सोनवणे, दिली के पदाधिकारी दौलतराम गौतम, भिवंडी शहर अध्यक्ष मेहबूब पाशा शेख, सुरेश म्हस्के, एल.पी.गायकवाड, मंजुलताई यादव, एडवोकेट चांदनी मुजावर सहित बड़ी संख्या में शहर एवं विभिन्न जिलों से आये कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर कई कवियों ने अपनी ज्ञानवर्धक कविताएं प्रस्तुत की। वही पर प्रसिद्ध गायक चंद्रकांत शिंदे ने बहारदार भीम गीत प्रस्तुत किया।
रिपोर्टर