अंतराज्यीय विराट दंगल में महिला एव पुरुष पहलवानों ने दिखाया दमखम


कैमूर।। जिले के रामगढ़ प्रखंड के  बंदीपुर स्थित सिद्धिनाथ बाबा मंदिर के प्रांगण में  संत रतनपुरी स्मारक सेवा आश्रम के तत्वाधान में व महंत चंद्रगिरि जी महाराज के सानिध्य में  महाशिवरात्रि के अवसर पर शनिवार को विराट दंगल का आयोजन हुआ जिसमे उत्तर प्रदेश बिहार और झारखंड सहित कई राज्यों के पहलवान शिरकत कर अपना दमखम दिखाया 


खेल प्रारंभ होने से पहले कुश्ती का उद्घाटन महंत चंद्रगिरी जी महाराज के हाथों हुआ वही इस मैच में विशिष्ट अतिथि राजन हर्षवर्धन उर्फ चुन्नू तिवारी, पैक्स अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह उर्फ राजू सिंह,लोहा चौधरी, सतेंद्र सिंह , संजय सिंह पप्पू सिंह , विजय बहादुर सिंह दयाशंकर सिंह सहित प्रखंड के सभी पैक्स अध्यक्ष रहे वही निर्णायक की भूमिका इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह और रामचरण सिंह सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे ।


महिला पहलवानों में चांदनी पहलवान कैमूर, स्मिता साध्वी पायल पटना ,प्रियंका कुमार झारखंड, तो पुरुष पहलवानों में दीपक पहलवान मऊ,शमशेर पहलवान चंदौली, सतेंद्र पहलवान कैमूर इत्यादि वही स्थानीय बंदीपुर के राजन पहलवान ने अपने विपक्षी पहलवान को पटखनी देकर विजेता बना जहा कमेटी के सहित दर्शकों ने भी पैसा दिया । बाहर से आए कोच तेज बहादुर सिंह नाहर( उत्तर प्रदेश केसरी) आए हुए थे वही आयोजक मंदिर समिति के लोगों ने आए हुए सभी वशिष्ठ अतिथियों को अंगवस्त्र और मोमेंटो  देकर सम्मानित किया



वही मंदिर कमिटी के सदस्य रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विराट दंगल का आयोजन हुआ आए हुए अतिथि और विशिष्ट अतिथियों और ग्रामीण जनता का भरपूर सहयोग का साथ रहा इस सफल आयोजन के लिए   समिति के लोगों को हम धन्यवाद देते है। मौके पर तरुण कुमार सिंह , सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाध्यापक  राजीव रंजन दुबे, हरेंद्र सिंह संतोष कुमार सिंह सत्येंद्र सिंह वीरेंद्र सिंह दिनेश तिवारी निरामन चौधरी प्रमोद सिंह बजरंगबली संजय सिंह सुनील जायसवाल, दिनेश गुप्ता, राजवीर गुप्ता, इत्यादि सहित हजारों की संख्या में दर्शकों ने कुश्ती का भरपूर आनंद उठाया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट