जमुई में अपराधियों के हौसले बुलंद, एक साथ दो घटनाओं को दिया अंजाम

लालु कुमार यादव की रिपोर्ट

बिहार ।। जमुई में बेखौफ अपराधियों ने बीती रात एक साथ दो-दो घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस की नींद हराम कर दी हैा हथियारबंद बेखौफ अपराधियों ने सबसे पहले सोनो-चकाई मेन रोड पर एक पेट्रोल पंप से लाखों की लूट की फिर इसी मार्ग पर सड़क को बोल्डर से अवरुद्ध कर 40 से अधिक वाहनों से भी लाखों की लूट की। 

जमुई से मिली जानकारी के अनुसार सोनो-चकाई मुख्य मार्ग पर ओरैया गांव के पास अन्नपूर्णा एंड संस पेट्रोल पंप से हथियारबंद अपराधियों ने करीब दो लाख रुपये लूटकर फरार हो गया। घटना के संबंध में पेट्रोल पंप के प्रबंधक लक्ष्मी कांत पांडेय ने बताया कि सोमवार की रात्रि करीब 8 बजे सेल रूम में जब कैश की गिनती हो रही थी तभी डुमरी की ओर से दो बिना नंबर की बाइक पर सवार होकर पांच नकाबपोश अपराधी आए और उनमें से चार अपराधी सीधे कैश रूम में घुस गया और बंदूक की नोंक पर सभी को बंधक बना लिया। हथियारबंद अपराधी कैश रुम से एक लाख 96 हजार और कई मोबाइल लूट कर सोनो की ओर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची औक मामले की छानबीन में जुट गई।

वहीं एक अन्य घटना में सोनो-चकाई मुख्य मार्ग पर ही बोल्डर से सड़क को अवरुद्ध कर 3 दर्जन वाहनों से लाखों रुपए लूट लिया। सोमवार देर रात्रि करीब तीन दर्जन वाहनों से  करीब 4 लाख रुपये की लूट की गई। अपराधियों ने बेखौफ होकर करीब डेढ़ घंटे तक सड़क पर उत्पात मचाया और यात्रियों के साथ मारपीट भी की।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट