
मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में रिक्शा डिवाइडर से टक्कराई
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 10, 2024
- 407 views
2 की घटना स्थल पर मौंत, 2 जख्मी
भिवंडी।। भिवंडी पडघा रोड़ पर हुए सड़क हादसे में 2 लोगों की मौंत हो गई है। वही पर दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए है। पुलिस के मुताबिक निंबवली गांव फाटा के पास एक मोटरसाइकिल सवार सड़क पार कर रहा था। इसी दरमियान तेज गति से आ रही ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने अपना संतुलन खो दिया और मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में डिवाइडर को टक्कर मारते हुए बीच सड़क पर पलट गई। इसी ऑटो रिक्शा में बैठे कटाई गांव निवासी सतीश गोविन्द जाधव (43) और खोणी गांव निवासी किशोर अनंता पाटिल (52) की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई है। इसके साथ साथ गुरूनाथ भोईर और मोहम्मद अलीम गंभीर रूप से जख्मी हुए है। यह घटना दोपहर के दरमियान घटित हुई थी तथा दुर्घटना स्थल ने नजदीक स्थित जय मल्हार ढाबा के मुख्य गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में इस घटना को कैद कर लिया है। भिवंडी तालुका पुलिस ने इस दुर्घटना को रजिस्टर कर जांच कर रही है।
रिपोर्टर