ब्रांडेड " पूमा " कंपनी का बिक रहा नकली माॅल तीन लोगों पर केस दर्ज

भिवंडी।। रमजान का पवित्र महीना शुरू होने के पहले बाज़ार में रौनक देखी जा रही है। रेड़ीमेड कपड़ों की सबसे ज्यादा बिक्री हो रही है। शहर के मुख्य बाज़ार तीन बत्ती सहित दरगाह दीवान शाह, खंडू पाडा, नागांव, शांतिनगर, कल्याण रोड़ आदि के छोटे व्यापारी भी अपने दुकानो में स्टाॅक की मात्रा में वृद्धि की है। किन्तु अपने आर्थिक फायदे के ख़ातिर कुछ व्यापारी नकली माॅल की बिक्री कर ग्राहकों को फसाने के लिए तानाबुना है।  कुछ दुकानदार लाखों रूपये के नकली माॅल इकठ्ठा कर रखा है। भिवंडी शहर पुलिस ने ब्रांडेड रेडीमेड शर्ट व पैंट बनाने वाली पूमा कंपनी की 11,4 750 कीमत के 255 नग शर्ट पैट का नकली माल तीनबत्ती, कोटर गेट मस्जिद के पास स्थित एक कपड़े की दुकान से बरामद किया है। जिसकी शिकायत कंपनी में काम करने वाले मोहम्मद जाफर युसुफ शेख ने भिवंडी शहर पुलिस थाने में दर्ज कराया था। पुलिस ने इस मामले में बंगालपुरा निवासी मोहम्मद जमील बिस्मिल अंसारी, बाॅबे आरमेंट के दुकानदार मोहम्मद मुनीर रहमान उल्ला अंसारी और फैशन ट्रेड्रर्स के दुकानदार मोहम्मद इक्बाल जियाउद्दीन अंसारी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक तीनों कंपनी के नकली लोबों ( चिन्ह) का प्रयोग कर रहे हैं। जिसके कारण कंपनी के मूल स्वामित्व का उल्लंघन हो रहा था। शहर पुलिस ने तीनों के खिलाफ व्यापार चिन्ह अधिनियम 1999 के कलम 103,104 ,के तहत केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक शंकर शिंदे कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट