
एक दर्जन चिलमबाजों की गिरफ्तारी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 11, 2024
- 255 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर व आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर गांजा की बिक्री की जाती है। किराना स्टोर सहित पान टपरियों से आसानी से 50 रूपये में गांजा के पुड़िया खरीद सकते हैं। भिवंडी शहर की लोकल पुलिस ने पिछले 2 दिनों में कार्रवाई कर गांजा पी रहे 12 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस के मुताबिक भोईरवाडा पुलिस ने एक, शांतिनगर पुलिस ने तीन,भिवंडी शहर पुलिस ने तीन, निज़ामपुरा पुलिस ने चार और कोनगांव पुलिस ने एक कुल 12 लोगों को विभिन्न क्षेत्रों में सिगरेट अथवा चिलम में भरकर गांजा पीते हुए हिरासत में लेकर एन.डी.पी.एस. कायदा कलम 8(क) 27 के तहत केस दर्ज किया है।
रिपोर्टर