आर्म्स एक्ट के तहत तीन मामले दर्ज

भिवंडी।। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए भिवंडी पुलिस एलर्ट मोड में है। इसके तहत ही भिवंडी पुलिस द्वारा जगह जगह नाकाबंदी कर वाहनों की चेंकिग की जा रही है और संदिग्ध लोगों की अंग तलाशी ली जा रही है। पिछले दो दिनों में विभिन्न पुलिस थानों में शस्त्र अधिनियम के तहत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर हिरासत में लिया गया है। इनके पास से बिना परवाना तलवार व अन्य धारदार हथियार बरामद हुए हैं। पुलिस के मुताबिक नारपोली पुलिस ने भंडारी कंपाउड रोड़ विठ्ठल नगर परिसर से असलम सलीम अंसारी उर्फ मोनू नामक 20 वर्षीय युवक को मध्यरात्रि के दरमियान गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके पास से लकड़ी की मूठ वाली 1050 रूपये कीमत की एक तलवार बरामद किया है। शांतिनगर पुलिस ने फातमा नगर 100 फुट रोड़ पर मोहम्मद अकरम अंसारी (38) नामक व्यक्ति को हिरासत में लेकर उसके पास से लोहे धातू का एक छूरा बरामद किया है। जिसकी कीमत 250 रूपये है। इसी तरह निज़ामपुरा पुलिस ने तलवली नाका के पास खाली पड़े मैदान से लगभग ढाई बजे रात्रि के दरमियान संदिग्ध युवक मोहम्मद साजिद अनवर अली शेख (22) नामक युवक को हिरासत में लिया है। पुलिस ने अंग तलाशी के दरमियान इसके पास से 300 रूपये कीमत के तेज धार वाला एक छूरा बरामद किया है। भिवंडी पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ शस्त्र अधिनियम 1959 के कलम 4/25 सहित महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम 37(1),135 के तहत केस दर्ज कर है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट