
कलम क्रांति के द्वारा प्रखंड टापर को किया गया सम्मानित
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Mar 27, 2024
- 172 views
जयप्रकाश गुप्ता की रिपोर्ट
नुआंव।। प्रखंड अंतर्गत बक्सर मोहनिया मुख्य मार्ग 10+2बालिका उच्च विद्यालय के सामने स्थित रेजोनेंस कैरियर संस्थान के बच्चों ने प्रखंड का नाम किया रौशन। रेजोनेंस कैरियर संस्थान कोचिंग सेंटर में शिक्षा ग्रहण कर नुआंव प्रखंड के प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर प्रखंड का नाम किया रौशन। पीयूष कुमार जो 424 अंक लाकर प्रथम स्थान पर रहे। वही पूजा कुमारी ने 416 अंक के साथ दूसरे स्थान पर बनाइ जगह आशीष कुमार 410 अंक लाकर तृतीय स्थान पर किया कब्जा संस्था संचालक इंजीनियर बंटी सर ने उत्तिर्ण बच्चों को मिठाईयां खिलाकर उत्साह वर्धन किया। और कलाम क्रांति एजुकेशन फाऊंडेशन परिवार के द्वारा उतिर्ण बच्चों को मोमेंटो, मेडल और पेन देकर किया सम्मानित और ग्रुप रीडिंग करने वाले बच्चों को संबंधित पुस्तक निशुल्क उपलब्ध कराने की घोषणा की जहां मौके पर कलम क्रांति एजुकेशन फाऊंडेशन प्रदेश उपाध्यक्ष शशिकांत सिंह मुख्य सलाहकार जयप्रकाश गुप्ता एवं सदस्य धर्मेंद्र कुमार वर्मा और संस्था संचालक इंजीनियर बंटी सर सहित सैकड़ो की संख्या में बच्चे रहे उपस्थित
रिपोर्टर