हाइवे पर ट्रक ड्राइवर को लूटरे वाले चार लुटेरे 24 घंटे में गिरफ्तार

भिवंडी।। नासिक मुंबई हाइवे के राजनोली स्थित बांसुरी होटल के सामने एक ट्रक ड्राइवर को चार अज्ञात लुटेरों ने मिलकर 26 मार्च सुबह करीब छह बजे के दौरान जबरन मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले मे ट्रक क्लीनर ने कोनगांव पुलिस स्टेशन में अज्ञात चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया था। कोनगांव पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते इस वारदात की जांच कर केवल 24 घंटे में चारों लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। 

पुलिस के मुताबिक 26 मार्च को सुबह करीब छह बजे मुंबई नासिक हाईवे पर भिवंडी ठाणे बाईपास रोड पर ट्रक ड्राइवर टायर चेक करने के लिए नीचे उतरा था। इसी मौके का फायदा उठाकर चार लुटेरों ने ट्रक ड्राइवर के साथ मारपीट की तथा लोहे की सरिया से क्लीनर को पीटा और सिगरेट से चटका भी दिया था और दोनों के पास से 4660 रुपये नकद, आधार कार्ड, स्मार्ट कार्ड आदि सामान जबरन चोरी कर ले गऐ थे। इस संबंध में ट्रक क्लीनर ने कोनगांव स्टेशन में अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। इस अपराध की गंभीरता को देखते हुए कोनगांव पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक निशिकांत विश्वकर के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक वैभव चुंबले और जांच टीम के पुलिसकर्मी मधुकर घोडसरे, नरेन पाटिल, रमाकांत सालुंखे, राहुल वाकसे, हेमंत खडसरे, हेमराज पाटिल, अच्युत गायकवाड़, कुशल जाधव ने एक गुप्त मुखबिर के माध्यम से जानकारी निकाल कर आरोपी शिवा नायक निखिल कोरसे, संतोष राठोड और रवि गौंड को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा करते हुए जबरन चोरी किये गये सभी सामान को जब्त करने में सफलता हासिल की है। इस घटना की आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक वैभव चुंबले कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट