ट्रांसपोर्ट कंपनी में दिनदहाड़े बदमाशों का हमला

कर्मचारी को बंधक बना कर पीटा 30 हजार नकदी की छिनौती

भिवंडी।। शहर के अंजूर फाटा मेघधारा मार्केट में स्थित एक्सल ट्रांसपोर्ट कंपनी में कल सुबह ही चार लोगों ने जबरन घुसकर ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करने वाले सुपर वाइजर को जहां पिटाई की है, वही पर उसका अपहरण कर 30 हजार रूपये भी छीन लेने की घटना घटित हुई है। इस कंपनी में काम करने वाले राजकुमार मधुसूदन मिश्रा की शिकायत पर नारपोली पुलिस ने अक्षय पाटिल सहित अन्य चार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है लेकिन इस मामले में अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

पुलिस के मुताबिक कामतघर के रहने वाले राजकुमार मधुसूदन मिश्रा अंजूर फाटा, मेघधारा बिल्डिंग में स्थित एक्सल ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करते है। कल सुबह साढ़े दस बजे के दरमियान अक्षय पाटिल अपने अन्य तीन साथियों के साथ ट्रांसपोर्ट कंपनी में जबरन घुसे और ट्रांसपोर्ट मालिक गुलाब चंद्र साहेबलाल पटेल ना मिलते हुए, पैसा देने से इनकार करने पर नाराज होकर राजकुमार मिश्रा को तमाचा मारा। यही नहीं प्लास्टिक कुर्शी उठाकर हमला भी किया है। अक्षय पाटिल ने राजकुमार मिश्रा का अपहरण कर कशेली पुल के पास ले गये वहां भीउसकी पिटाई की और जेब से जबरन 20 हजार रूपये निकाल लिया। इसके साथ साथ एटीएम कार्ड जबरन लेकर 10 भी निकाल लिया है। इसके साथ ही धमकी दी की अगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराऐगा तो फिर से मारा जायेगा। नारपोली पुलिस ने अक्षय पाटिल सहित अन्य तीन लोगों के खिलाफ आईपीसी 394,364 -ए,452 के तहत केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक रोहन शेलार कर रहे है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट