गोदाम से काम कर वापस लौंट रहे मजदूरों पर कोयता से हमला

तीन हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी ग्रामीण परिसर गोदाम क्षेत्र होने के कारण यह के स्लम क्षेत्रों में बड़ी संख्या में मजदूर निवास करते है। एक ऐसे ही गोदाम से काम करके लौट रहे तीन मजदूरों को बीच सड़क पर रोक कर उनके ऊपर कोयता से हमला करने की घटना पारसनाथ कंपाउड, रेल्वे पुल के नीचे कामतघर परिसर में घटित हुई है। नारपोली पुलिस ने इस मामले में नितिन नागय्या नवले की शिकायत पर चार लोगों के नामजद केस दर्ज किया है। किन्तु इस मामले में अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। 

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गणेश नगर कामतघर के रहने वाले कु.नितिन नागय्या नवले अपने दो साथी कामगार विक्रम कैलाश नायक और रोहित कुशवाहा के साथ गोदाम से काम कर वापस लौट रहे थे। शाम पौने सात बजे के दरमियान पारसनाथ कंपाउड, रेल्वे पुल के पास पहुंचने के बाद पुराने विवाद के कारण घात लगाकर पहले से बैठे शुभम झा, हर्ष मिश्रा, गणेश मारूती शिंदे उर्फ गणु तथा एक अज्ञात ने तीनों मजदूरों पर हमला कर दिया। हमलावरों के पास धारदार कोयता भी था। हमलावरों में शामिल हर्ष मिश्रा ने नितिन नवले के सिर पर कोयते से हमला किया।जिसमें उसे गंभीर रूप से चोट लगी हुई है। नारपोली पुलिस ने शिकायत के बाद चारों हमलावरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 326,323,504,34 के तहत केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक कर्नवार पाटिल कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट