वेदांत स्कूल का वार्षिक परीक्षा फल घोषित
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Mar 31, 2024
- 191 views
शिवहर ।। जिला शिवहर प्रखडं डुमरी कटसरी वेदांत पब्लिक स्कूल लालगढ़ शिवहर में वार्षिक परीक्षा का फल घोषित की गई ।इस विद्यालय में कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य पिंटू कुमार सिंह एवं कृष्णनंदन सिंह के द्वारा दीप ज्वलित कर कार्यक्रम को शुभारंभ किया गया कक्षा प्रथम द्वितीय तृतीय एवं अष्टम् फर्स्ट श्रेणी आए हुए बच्चे एवं बच्चियों को पुरस्कृत किया गया
उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना किया गया वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य पिंटू कुमार सिंह ने *बताया कि लक्ष्य निर्धारित करके परिश्रम करें तो कोशिश करने वालो की कभी हार नहीं होती* *अंत प्रधानाचार्य बच्चे एवं बच्चियों को अपने बौद्धिक से उत्साह वर्धन किए तथा आए हुए *अधिकारी अभिभावक गण को धन्यवाद ज्ञापन किया। मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षिका एवं शिक्षक गण उपस्थित थे*
रिपोर्टर