
रिटायर होने के बाद आर्मी के जवान पहुंचे अपने गांव,परिजनों एव ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Mar 31, 2024
- 1452 views
कैमूर।। रविवार को रिटायर होने के बाद आर्मी जवान पहुंचे अपने गांव रामगढ़ प्रखंड स्थित नगर पंचायत रामगढ़ में जहां परिजनों एवं ग्रामीणों के द्वारा किया गया भव्य स्वागत। बताते चले की रामगढ़ निवास स्वर्गीय रामकृत साह के पुत्र शशिकांत गुप्ता ने 14 मार्च 1998 को आर्मी में ज्वाइन की जहां 26 साल इस देश के लिए समर्पित किया अंततः जम्मू कश्मीर कुपवाड़ा से 31 मार्च 2024 को अपने कार्य अवधि को पूर्ण कर रिटायर होने के उपरांत परिजनों एवं ग्रामीणों के द्वारा फूल माला एवं केक काटकर भव्य स्वागत किया गया
जहां जवान ने अपने आप बीती बताते हुए हर्षो उल्लास के साथ कहा कि मैं अपने आप को बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।और मैं अपने देश के लिए 26 साल दिया हूं। और सरकार जब भी मुझे याद करेगा ता उम्र मै देश के लिए समर्पित हु पहले मेरा देश इसके बाद मेरा घर और परिवार है। हर समय मैं अपने देश को प्राथमिकता दिया है और अपनों के बीच में आकर मुझे बहुत ही खुशी महसूस हो रही है। वही आर्मी के जवान की पत्नी अंजू देवी ने कहा कि मुझे गर्व है अपने पति पर जिन्होंने देश के रक्षा के लिए सेवा की हम सभी गौरवान्वित है ।मौके पर रामनिवास साह रविंद्र साह पंकज कुमार पप्पू साह अंशुमान कुमार गुप्ता संजय गुप्ता कृष्णमुरारी गुप्ता राजू गुप्ता इत्यादि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर