स्क्रैप गोदाम में भीषण आग

15 से 20 स्क्रैप गोदाम जलकर खाक

भिवंडी।।  भिवंडी तालुका के ओवली ग्राम पंचायत क्षेत्र में शनिवार आधी रात को एक स्क्रैप गोदाम में अचानक आग लगने से 15 से 20 स्क्रैप की गोदाम जलकर खाक हो गई है। इन स्क्रैप गोदाम में लकड़ी की प्लाई,प्लास्टिक के सामान सहित बड़ी मात्रा में स्क्रैप के रूप में कागज के गत्ते इकठ्ठा कर रख गये हुए थे।आग इतनी भीषण थी कि दो से तीन किलोमीटर दूर से दिखाई पड़ रहा था। इस अग्निकांड में पूरा कबाड़ गोदाम जलकर खाक हो गया। तीन से चार वाहन भी इस आग के चपेट में आने से क्षतिगस्त हो चुके है। घटना की सूचना जैसे ही भिवंडी फायर ब्रिगेड को मिली वे मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश की। आग लगने का कारण स्पष्ट नही है। इस आग से किसी प्रकार का जनजीवन को नुकसान नहीं पहुंचा है। आग बुझाने के लिए पानी की कमी के कारण आग देररात तक जारी रहा।‌ सुबह आग पर सफलतापूर्वक काबू पा लिया है। भिवंडी तालुका के ग्रामीण इलाकों बढ़ते गोदाम व्यवसाय के कारण बड़ी मात्रा में स्क्रैप सामग्री बाहर निकलती है जो स्क्रैप व्यवसायी खरीद लेते है और इन गोदाम क्षेत्रों के पास इसका भंडारण किया जाता है। किन्तु व्यवसायियों द्वारा इसकी सावधानी नहीं बरती जाती है और आऐ दिन आग लगने की घटनाएं घटित होती है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट