मोहनिया में मनाया जाएगा माता कर्मा जयंती समारोह

मोहनिया ।। बिहार होटल में श्री  भामाशाह राष्ट्रीय सेवा ट्रस्ट के द्वारा मां कर्मा जयंती समारोह मनाने को लेकर बैठक किया गया। बैठक की अध्यक्षता विनय बहादुर गुप्ता व संचालन सतिश गुप्ता द्वारा किया गया। सर्वसहमति से निर्णय लिया गया । श्री भामाशाह राष्ट्रीय सेवा ट्रस्ट  के अध्यक्ष कैप्टन त्रिवेणी साह ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री भामाशाह राष्ट्रीय सेवा ट्रस्ट के द्वारा साहू समाज के सौजन्य से साहु समाज की कुलदेवी मां कर्मा जयंती समारोह का आयोजन  5 अप्रैल 2024 को समय 11:00 ढडवा मोहनिया स्थित दशरथ प्रसाद गुप्ता जी के मकान पर  सुनिश्चित किया गया । उक्त स्थान पर  अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर मां कर्मा के जीवनी की जानकारी लेने लिए अपील करते हुए और मेरी मां कर्मा हिंदी धार्मिक फिल्म देखने के लिए प्रेरित करते कैप्टन त्रिवेणी साह और मेरी मां कर्मा फिल्म के राष्ट्रीय प्रचारक सतीश गुप्ता ने कहा कि 5 अप्रैल को भारत के सभी सिनेमा घरों में फिल्म को दिखाया जायगा अधिक से अधिक संख्या में देख कर सुपर हीट करें ।जहां मौके पर संगठन के जिला अध्यक्ष कैप्टन त्रिवेणी साह, कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर गुप्ता, उपाध्यक्ष महेंद्र शाह , महामंत्री राम आशीष साह ,मेरी मां कर्मा फिल्म के राष्ट्रीय प्रचारक सतीश गुप्ता आदि विनय बहादुर गुप्ता आदि

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट