
पक्षियों को दाना पानी हेतु निकाली जागरूकता रैली,सकोरो का किया वितरण
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Apr 03, 2024
- 510 views
तलेन ।। संस्कार कन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल द्वारा बुधवार को पक्षियों को दाना पानी लेकर नगर में जागरूकता रैली निकाल कर कई स्थानों पर सकोरो (पानी पात्र) का वितरण किया गया, इस अवसर पर विद्यालय में कार्यक्रम किया गया जिसमें बच्चों को समझाया गया कि सभी अपने-अपने घर मे पक्षियों को पानी पिलाने हेतु घर के बाहर व छत पर किसी एक छोटे बर्तन में थोड़ा पानी व साफ जगह पर कुछ पक्षियों के खाने की चीज अवश्य रखें ।
विद्यालय के संचालक देव सिंह यादव ने बताया कि पर्यावरण से संतुलन बनाए रखने में पशु पक्षी कीट पतंगे आदि का महत्वपूर्ण योगदान होता है गर्मी के दिनों में जल स्रोत सभी सुख जाते हैं इसलिए हमें मूक प्राणियों को बचाने हेतु जल पात्रों में पक्षियों के लिए जल अवश्य रखना चाहिए।
रैली के उक्त कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के अतिरिक्त संस्था संचालक व प्राचार्य देव सिंह यादव, गोवर्धन लववंशी, पवन शर्मा, राजेश सोनी, पवन यादव आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर