सरकार द्वारा मराठा आरक्षण की घोषणा पर भिवंडी भाजपा कार्यकर्ताऔ ने मनाया जश्न

भिवंडी ।। मराठा आरक्षण को लेकर पिछले कई वर्षों से इस मुद्दे पर महाराष्ट्र प्रदेश में बडे पैमाने पर मोर्चा आंदोलन का आयोजन किया गया था  । कांग्रेस शासन काल में आरक्षण दिया गया था जिसे न्यायालय ने खारिज कर दिया था । जबकि भाजपा ने पूर्व २०१४ चुनाव के वचननामा में इसे चुनावी मुद्दा बनाया था । जिसे महाराष्ट्र की फडणवीस सरकार ने आज १६ प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा कर मराठों के सपनों को साकार कर दिया है ।उक्त अवसर पर भिवंडी जिलाध्यक्ष संतोष शेट्टी ने कहा कि मराठा समाज के लिए आज का दिन ऐतिहासिक बन गया है जिसका सारा श्रेय राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को जाता है इसके लिए जहां पूरे महाराष्ट्र में मराठा समाज जश्न मना रहे हैं वहीं भाजपा भी जोर शोर से जश्न मना रही है, भाजपा केवल विकास और काम पर ही विश्वास रखती जिसे करके साबित कर दिया है । इसी क्रम में आज भाजपा भिवंडी द्वारा धामनकर नाका उडानपुल के नीचे बाजे गाजे के साथ पटाखा फोडकर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराते हुए खुशियां मनाई गई है ।उक्त अवसर पर प्रभाग समिति क्रमांक 3 के सभापति हनुमान चौधरी , महासचिव एडवोकेट हर्षल पाटिल , महिलाध्यक्षा ममता परमाणी , युवाध्यक्ष विशाल पाठारे , रेखा पाटिल , मल्लेशम कोंका , रामू वडलाकोंडा , मोहन बल्लेवार , विजय गुज्जा , विकास पाटिल , मारुति देशमुख , जियालाल गुप्ता आदि लोगों के साथ भारी संख्या में  भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट