
वयोवृद्ध महिला ने दवा समझकर पी ली सांप मारने की विषैली पदार्थ
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 29, 2018
- 437 views
भिवंडी ।। घुटने के दर्द से परेशान पिंपलघर गांव की 83 वर्षीय एक वयोवृद्ध महिला ने दवा समझकर घर में रखी सांप मारने की विषैली पदार्थ पी ली थी। हालत खराब होने पर उपचार के लिए उन्हें कलवा स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई है।
गौरतलब है कि भिवंडी के पिंपलघर गांव निवासी कुसुम गायकवाड़ (83) काफी दिनों से घुटने के दर्द से पीड़ित थी। जिनका पिछले पांच वर्षों से घुटने का उपचार चल रहा था। जिसके लिए वह नियमित दवा ले रही थीं, लेकिन काफी वृद्ध होने के कारण वह समझ नही पाईं और पांच नवंबर को उन्होंने घर में सांप मारने के रखी विषैली औषध पी लिया जिससे उनकी हालत खराब हो गई। हालत ज्यादा खराब होने पर उन्हें कलवा स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां कई दिनों तक जीवन और मौत से संघर्ष करते हुए उन्होंने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। उक्त मामले में कोनगांव पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर लिया है।
रिपोर्टर