भिवंडी में प्राणायू अस्पताल में अत्याधुनिक शस्त्रक्रिया द्वारा युवक के हाथ की प्लास्टिक सर्जरी।

भिवंडी ।। भिवंडी तालुुका के पिंपलघर स्थित प्राणायु अस्पताल के प्लास्टिक सर्जन व सर्जन की टीम ने पुनः एक नवीन अविष्कार किया है।गौरतलब है कि अनीस नामक मरीज के हाथ पर गंभीर इजा थी। इजा भयंकर होने के कारण उसके हाथ को काटने  स्थिति थी। जिसके रक्त आपूर्ति करने वाली नस पूर्ण रूप से फट गई थी।इसलिए मरीज का जान बचाने के लिए रक्तस्राव रोकना तथा हाथ बचाने के लिए जखम स्वच्छ करने की जरूरत थी। पहले ही दिन  डॉ.राजेश भोईर व सहायक मुकशीद शेख ने रक्तस्त्राव रोकने के उद्देश्य से शस्त्रक्रिया की जिसमें सफल रहे।इसके बाद यहां के प्लास्टिक सर्जन डॉ.विनोद पाचडे,डॉ.अजहर काझी ने संपूर्ण हाथ जैसे का तैसा करने का  प्रयास किया। इसके लिए इन्होंने बाएं पैर से लगभग ३५ x १७ सेमी मांस व त्वचा का भाग ( free flap) हाथ में लगाया। सामान्य तौर पर इतना बडा मांस व त्वचा का भाग जीवित रहना संभव नहीं। परंतु इस नवीन विक्रम प्राणायू वैद्यकीय टीम ने किया है। उक्त प्रकार की शस्त्रक्रिया  से अनीस  को नया जीवन प्राप्त हुआ है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट