भिवंडी में लूम मशीन फैक्ट्री जलकर खाक

भिवंडी।। शहर के भारत कंपाउड में आज दोपहर के दरमियान एक पॉवर लूम फैक्ट्री में भीषण आग लगने की घटना घटित हुई है इस आग्निकांड में पूरा लूम फैक्ट्री जलकर खाक हो चुकी है। स्थानीय लोगों ने फैक्ट्री में आग लगने की सूचना भिवंडी पालिका के अग्निशमन विभाग को दी। लेकिन फायर ब्रिगेड के कर्मचारी करीब आधे घंटे की देरी से मौके पर पहुंचे। जब तक पूरी फैक्ट्री आग की चपेट में आ चुकी थी। हालांकि आग की लपटों पर कुछ ही घंटों में काबू पा लिया गया। किन्तु आग लगने का सही कारण अभी भी स्पष्ट नहीं हुआ है। इस हादसे में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। किन्तु फैक्ट्री मालिक केशव अग्रवाल को लाखों रुपये का नुकसान पहुंचा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट